Azamgarh :1975 में मुरादाबाद से गुमसुदा हुई बच्ची 49 वर्ष बाद परिजनों से मिली छलके खुशी के आंसू
1975 में मुरादाबाद से गुमसुदा हुई बच्ची 49 वर्ष बाद परिजनों से मिली छलके खुशी के आंसू
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
ऑपरेशन मुस्कान के तहत आज दिनांक 24.12.2024 को सन 1975 में आजमगढ़ के रौना पार थाना क्षेत्र के रहने वाली एक 8 वर्षीय बच्ची जो जनपद मुरादाबाद के मेले से गुम हुई थी 49 वर्ष बाद आज उनके परिजनों से मिलाया गया l दिनांक 19 12 2024 को डॉक्टर पूजा रानी प्राथमिक विद्यालय पजावा बिलासपुर जनपद रामपुर द्वारा आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल से संपर्क करके बताया कि एक महिला फूला देवी / फूलमती उम्र 57 वर्ष जो 49 वर्ष पहले 1975 में जब वह 8 वर्ष की थी अपनी मां श्यामादेई के साथ जनपद मुरादाबाद गई थी इस समय मुरादाबाद बाजार के एक बूढ़े व्यक्ति द्वारा लालच देकर अपने साथ लेकर चला गया फिर रामपुर जनपद थाना वोट ग्राम रायपुर निवासी लालता प्रसाद गंगवार को बच्ची को बेच दिया l लालता प्रसाद गंगवार ने उससे शादी कर लिया जिससे 34 वर्षीय एक पुत्र सोमपाल पुत्र स्वर्गीय लालता प्रसाद है अपना घर आजमगढ़ बता रही है और परिवार तलाश रही है l सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताए गए स्थान के बारे में जनपद के अलग-अलग थानों से सूचना ली तथा टीम गठन करके आसपास के जनपदों में तलाश कराया l गठित टीम रामपुर जनपद जाकर जनपद आजमगढ़ लाया गया पूछताछ पर उसने बताया कि उसके मामा का नाम रामचंद्र है जो चूँटीदार में रहते हैं जिनके घर के आंगन में एक कुआं है l बयान के आधार पर पुलिस जनपद आजमगढ़ व अगल-बगल के जिलों में उसे जगह को तलाश किया गया तो पता चला यह गांव जनपद मऊ के दोहरीघाट थाने में है खोजबीन करते हुए पुलिस पीड़िता के मामा के घर पहुंच गई जहां पीड़िता के तीन मामा में से एक मां रहित पुत्र पंचू अभी जिंदा है जिनके द्वारा गुमशुदगी की पुष्टि करते हुए बताया गया कि पीड़िता का एक भाई भी है जिसका नाम लालधर पुत्र स्वर्गीय विक्रम है जो जनपद आजमगढ़ के थाना रौन पर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वेदपुर में रहता है l जब उसके भाई से पूछा गया तो उसने भी गुमशुदा होने की बात को स्वीकारा उसके उसके घर वालों से उसे मिलाया गया मिलने के बाद उसके परिवार वालों के चेहरे पर खुशी की लहर थी l खोजबीन करने वालों में उप निरीक्षक जफर खान चौकी प्रभारी लाटघाट कांस्टेबल धनंजय राय थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ मुख्य रूप से रहे l