आजमगढ़:पंचायत भवन निर्माण को लेकर प्रधान प्रतिनिधि और ग्राम सचिव आपस में भिड़े,सचिव पर लगा कमीशखोरी का आरोप

Azamgarh: Pradhan representative and village secretary clashed over the construction of Panchayat building, secretary accused of taking commission

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़, सरायमीर थाना क्षेत्र के बीनापारा गांव के पास बुधवार की शाम पंचायत भवन निर्माण को लेकर प्रधान प्रतिनिधि और सेक्रेटरी के बीच मारपीट हो गई। प्रधान प्रतिनिधि ने सेक्रेटरी पर निर्माण कार्य में कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। वहीं, सेक्रेटरी ने प्रधान प्रतिनिधि पर सरकारी दस्तावेज फाड़ने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।वहीं, सेक्रेटरी परविंदर मौर्याच आरोप लगाया कि बुधवार की शाम वे कमालपुर से ब्लाक मुख्यालय मिर्जापुर जा रहे थे। हसनपुर गांव के पास पहले से बेलाल खड़ा था। देखते ही गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर असलहा लेकर दौड़ा लिया।मिर्जापुर ब्लाक के हसनपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान बेलाल की भाभी इस समय गांव की प्रधान हैं। बेलाल उनके प्रतिनिधि हैं। बेलाल का आरोप है कि ग्राम पंचायत के चकिया इब्राहिमपुर में पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन पंचायत भवन का नक्शा मांगने पर सेक्रेटरी विवाद कारने लगे। कहा कि पहले 17 लाख रुपये पर कमीशन दीजिए, तब नक्शा मिलेगा।बीनापारा पंचायत भवन के पास पहुंचने पर बाइक गिर गई। बेलाल ने धमकी देते हुए हमला कर दिया। लात-घूंसों से उसे पीटने के साथ ही जरूरी कागजात, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र फाड़ डाले। इस संबंध में सेक्रेटरी ने सरायमीर थाना में बेलाल के विरुद्ध तहरीर दी है। थानाध्यक्ष यादवेंद्र पांडेय ने बताया तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।Former Pradhan Belal’s sister-in-law, a resident of Hasanpur village of Mirzapur block, is currently the Pradhan of the village. Belal is her representative. Belal alleges that the construction work of Panchayat Bhawan is going on in Chakia Ibrahimpur of Gram Panchayat. On asking for the map of the Panchayat Bhawan under construction, the secretary started arguing. He said that first give commission of Rs 17 lakh, then you will get the map. On reaching near Binapara Panchayat Bhawan, the bike fell down. Belal attacked while threatening. Along with beating him with kicks and punches, he tore the important documents, birth-death certificates. In this regard, the secretary has given a complaint against Belal in Saraimir police station. Police station in-charge Yadavendra Pandey said that the complaint has been received. The case has been registered and investigation is being done.

Related Articles

Back to top button