अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई गई शपथ।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया।
बरहज तहसील परिसर में नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह अनंत पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आजनेय दास महाराज की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि दीपक मिश्रा शाखा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को सत्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता भाग लिए।
मुख्य अतिथि ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देते हुए अधिवक्ता हित में कार्य करने की बात कही नवनिर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद दीक्षित ने अधिवक्ता हितों को अपनी प्राथमिकता बताए ।महामंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि, अधिवक्ता संघ को मजबूती के साथ खड़ा करने की बात कही ।उपाध्यक्ष रणजीत मिश्र ने कहा कि हम सभी अपने दायित्वों का निर्वाह निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करेंगे यही अधिवक्ता का सच्चा कर्तव्य है।
कार्यक्रम में ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश विकास वर्मा, एसडीएम अंगद यादव, तहसीलदार अरुण कुमार, नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य, के साथ एडवोकेट नागेंद्र सिंह, श्रवण कुमार सिंह, रामदयालु सिंह ,मनभावन सिंह, उदय राज चौरसिया ,मुरलीधर यादव ,रामायण तिवारी, अरविंद उपाध्याय, नागेंद्र मिश्रा चंद्रेश गुप्ता सहित अधिवक्ता संघ के के सभी अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।