धूमधाम से मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

दुल्लहपुर गाजीपुर ।आज दुल्लहपुर बाजार में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन मंडल अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में केक काटकर और एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर धूमधाम से मनाया गया। मंडल अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि जब से देश की बागडोर नरेंद्र मोदी जी संभाले हैं तबसे देश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।अनेक ऐतिहासिक और असंभव कार्य हो रहे हैं।पड़ोसी देशों में भी अपने देश का सम्मान बढ़ा है तथा मोदी जी के कृतियों से प्रभावित होकर अनेक विदेशी लोगों ने भी मोदी जी को अवार्ड सम्मानित किया है। अपने कार्यों और लोकप्रियता के कारण यह लगातार देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं जो एक गौरव की बात हैं। आदरणीय नरेंद्र मोदी जी दीर्घायु हो और देश को इसी तरह से निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर करते रहे ताकि अपना देश भारत भी विकसित राष्ट्र हो सके।इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा के अध्यक्ष सरवन सिंह,महामंत्री डॉ विजय तिवारी,ओम प्रकाश चौरसिया, गुलाब कुशवाहा,रामहर्ष राम, दीपक चौरसिया,दीपक राजभर, चंद्रजीत राम,रामजी वर्मा,संजीव चौरसिया,मुन्ना राजभर,अमित वर्मा,सत्येंद्र दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button