वियतनामी राष्ट्रीय कांग्रेस ने लाओ कै-हनोई-हैफोंग रेलवे परियोजना में निवेश को मंजूरी दी

[ad_1]

बीजिंग, 19 फरवरी (आईएएनएस)। वियतनामी राष्ट्रीय कांग्रेस ने परिवहन मंत्रालय द्वारा वियतनाम सरकार को प्रस्तुत चीन और वियतनाम को जोड़ने वाली लाओ कै-हनोई-हाइफोंग रेलवे परियोजना प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए मतदान किया। उपस्थित 459 प्रतिनिधियों में से इस परियोजना के पक्ष में 455 वोट मिले।

वियतनामी सरकार द्वारा प्रस्तुत योजना प्रस्ताव के अनुसार, इस रेलवे की मुख्य लाइन लगभग 390.9 किलोमीटर लंबी होगी। साथ ही तीन शाखा लाइनों की कुल लंबाई लगभग 27.9 किलोमीटर होगी, जो लाओ कै प्रांत, येन बाई प्रांत, फु थो प्रांत, विन्ह फुक प्रांत, हनोई शहर, बाक निन्ह प्रांत, हंग येन प्रांत, हाई डुओंग प्रांत और हाइफोंग शहर आदि वियतनाम के सात प्रांतों और दो शहरों से होकर गुजरेगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button