पप्पू तिवारी के नेतृत्व मे निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा

आजादी के जश्न में डूबा कालीन नगरी अपना जीवन देकर भी नहीं उतार सकते अमर शहीदों का कर्ज, पप्पू तिवारी

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोहीl कालीन नगरी में स्वतंत्रता दिवस का जश्न गत गुरुवार को आन-बान व शान के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सरकारी, अर्ध सरकारी कार्यालयों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जहां तिरंगा फहराया गया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से वीर शहीदों को नमन किया गया। आजादी दिलाने वालों देश के वीर सपूतों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।

शहर के साथ ही पूरे जनपद में गुरुवार को तिरंगा यात्रा व प्रभात फेरियां निकाली गई। राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों, विद्यार्थियों व गुरुजनों ने आजादी के महत्व से आमजन को अवगत कराया। समूची कालीन नगरी तिरंगे में नजर आ रही है।

शहर के राजपुरा से भाजपा नेता पप्पू तिवारी की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जो रजपुरा चौराहा, गजिया ओवर ब्रिज, नगर पालिका, चौरी रोड, राजपुरा चौराहे पर जाकर समाप्त हुई। इस मौके पर पप्पू तिवारी ने कहा की आजादी दिलाने वाले शहीदों के जीवनी के बारे में बताया। कहा कि आज के भारत की ओर किसी भी मुल्क की हिम्मत नहीं है कि आंख दिख सके। यात्रा में उमड़े जन सैलाब को धन्यवाद दिया। तीखी धूप व उसम में ही लोग पैदल पांच किलोमीटर चले।

 

Related Articles

Back to top button