प्रतीक श्रीवास्तव का असिस्टेंट कमांडेंट क्लास 1 के पद पर चयनित

 

 

रिपोर्ट  अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया प्रतीक श्रीवास्तव पुत्र श्री सानंद श्रीवास्तव निवासी ग्राम छिब्बी पोस्ट ईसारी सलेमपुर ने अपने कड़े परिश्रम के बदौलत यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंकिंग में 127 वां स्थान प्राप्त कर CAPF class 1 असिस्टेंट कमांडेंट का पद स्वयं के लिए सुरक्षित किया इस उपलब्धि क्षेत्रवासीयो में हर्ष व्याप्त है ।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष दयाल शरण,ज़िला मन्त्री पीयूष श्रीवास्तव,नरेंद्र श्रीवास्तव,प्रमोद श्रीवास्तव ,मोहनलाल श्रीवास्तव,गुरुकुल विद्यापीठ गड़वार के प्रबंधक रोहित श्रीवास्तव ने प्रतीक एवं उनके माता-पिता को भी ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दिया जिनके मार्गदर्शन संस्कारों में पलकर और कठोर परिश्रम करके यह चित्रांश इस लक्ष्य को प्राप्त किए हैं जिससे आज हम सभी का मस्तक गर्व से ऊंचा कर रहा है ।

Related Articles

Back to top button