यूपी में आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले,आजमगढ़ सहित सात जिलों के कप्तान बदले

Eight IPS officers transferred in UP, captains of seven districts including Azamgarh changed

 

 

लखनऊ, 25 जून: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद तबादला एक्सप्रेस तेजी से दौड़ रही है। मंगलवार को आठ आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए। इसमें सात जिलों के कप्तान बदले गए हैं।

 

शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने मंगलवार को आठ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को हटा दिया गया है। उन्हें एसटीएफ का एसएसपी बनाया गया है। इसके अलावा सहारनपुर के एसएसपी विपिन टांडा को मेरठ का नया एसएसपी बनाया गया है। मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीना को आजमगढ़ के एसपी पद पर तैनाती दी गई है। आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य को बरेली का एसएसपी बनाया गया है।

 

 

मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवान को सहारनपुर में एसएसपी पद पर भेजा गया है। प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल को मुरादाबाद का एसएसपी बनाया गया है। चंदौली के एसपी डॉ. अनिल कुमार द्वितीय को प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। आगरा में एसपी रेलवे आदित्य लांग्हे का चंदौली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button