आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश सरकार के विकास कार्यों तथा जनपद की स्वतंत्रता के बाद की उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी आयोजित करायी जाये,सभी शिक्षण संस्थान में 8:30 पर कराया जाएगा ध्वजारोहण नारे देश भक्ति गीतों के बाद शुरू होगी तिरंगा यात्रा
Under the Amrit Mahotsav programme, an exhibition based on the development works of the state government and the achievements of the district after independence should be organized
Azamgarh:
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया है कि देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद दिलाने वाला 78वां गणतंत्रता दिवस समारोह-15 अगस्त 2024, परम्परागत रूप से सादगी के साथ आकर्षक ढ़ंग से मनाये जाने हेतु विभिन्न विभागों को निर्देशित किया गया है।उन्होने कहा कि 15 अगस्त के दिन प्रातः 8ः00 बजे से जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा ओपेन क्रॉसकन्ट्री दौड़ बालकों के लिए 10 कि०मी० तथा बालिकाओं के लिए 05 कि०मी० की आयोजित की जायेगी। उक्त कार्यक्रम आजमगढ़ स्टेडियम से प्रारम्भ होकर अनवरगंज बाजार से फिर वापस स्टेडियम आयेगी और फायरविग्रेड के पीछे होते हुए पुनः स्टेडियम पर सम्पन्न होगी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालो को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसका आयोजन क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी एवं अध्यक्ष, बालकल्याण समिति के सौजन्य से होगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि जनपद के प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालयों के छात्र के नाम की सूची कीड़ाधिकारी को भेजेगें। मुख्य चिकित्साधिकारी प्राथमिक उपचार हेतु आवश्यक दवाओं के किट व एम्बुलेस सहित व्यवस्था करेगें। स्टेडियम पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था तथा दौड़ मार्ग पर ट्रैफिक क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा निर्देशन में कार्य करेगें। स्टेडियम की सफाई, चूना का छिड़काव तथा पीने के पानी की व्यवस्था अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद आजमगढ़ करेगें। जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र आवश्यक सहयोग करेगें। समस्त सरकारी शिक्षण संस्थाओं के बालक व बालिकाओं द्वारा प्रातः 08ः30 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान में भाग लिया जायेगा, तत्पश्चात तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि समस्त सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब की पंखुड़ियां बांध कर फहराया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म निरपेक्षता और सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर बल दिया जायेगा। उन्होने निर्देश दिया है कि विकास सम्बन्धी शासन की प्राथमिकताओं से जन-मानस को सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराते हुए उन्हें अपेक्षित योगदान करने के लिए प्रेरित किया जाय। साथ ही बेहतर वातावरण बनाकर स्वच्छ प्रशासन देने के प्रयासों को भी आम जनता को विभिन्न संचार माध्यमों के द्वारा अवगत कराया जाय। राष्ट्रीय ध्वजारोहण के समय समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। ध्वजारोहण के समय कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित रहता है तो उसकी सूचना समस्त कार्यालयाध्यक्ष, जिलाधिकारी के पास अवश्य भेजें। समस्त शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 10ः15 बजे ध्वाजारोहरण, राष्ट्रीयगान सम्पन्न होने के बाद विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाय। शहीदों एवं देशभक्तों के जीवन पर प्रेरक प्रसंगों को दोहराया जाए, जिससे राष्ट्रीय चेतना विकसित हो, लघु-नाटक, विचार गोष्ठी तथा निबंधन प्रतियोगिता आयोजित की जाय। विद्यालय प्रमुख अपने-अपने विद्यालयों में आयोजित योजनाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को पुरस्कृत भी करेगें। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपरोक्त कार्यक्रम को मूर्तरूप देने की कार्यवाही सुनिश्चित करेगें। सायं 4ः00 बजे स्वतंत्रता दिवस की 77र्वी वर्षगांठ पर समारोह का आयोजन एवं स्कूल/कालेज के बच्चों की देशभक्ति से सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को हरिऔध कला केन्द्र में प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा। उन्होने निर्देश दिया कि अच्छे शिक्षक एवं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 03 छात्रों को आमंत्रित किया जाय। समस्त सरकारी भवनों/ब्लॉक/तहसील/निकायों/प्राथमिक स्वास्थ्य भवनों पर रोशनी कराया जाय एवं इसे पर्व के रूप में मनाया जाय। समस्त जिला मुख्यालयों के सरकारी भवनों पर की गयी रोशनी का निरीक्षण जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 15 अगस्त को प्रातः 10ः15 बजे जिला/तहसील/ब्लाक /नगर निकायों आदि सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्टीय ध्वज मंे पुष्पों की पंखुड़ियां बांधकर फहराया जाये।जिलाधिकारी ने कहा है कि समस्त शिक्षण संस्थाओं में इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये, जिसमें राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ का सामूहिक गायन भी सम्मिलित हो। विद्यार्थियों को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाये तथा देश पर शहीद हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक-प्रसंग दोहराये जायें, जिससे उनमें राष्ट्रीय चेतना जागृत हो। इसके अतिरिक्त देशप्रेम की भावना जागृत करने वाले नाटक, विचार-गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, निबन्ध-लेखन से सम्बन्धित प्रतियोगिताएं भी यथा-सम्भव आयोजित करायी जायें। शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी कार्यक्रमों/योजनाओं के साथ ही शैक्षिक, सामाजिक एंव सांस्कृतिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देने वाले कार्यक्रम भी आयोजित किये जायें। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया है कि जनपद स्तर के स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में वीरों का बंदन करने के भाव के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सशस्त्र सेना/पैरामिलिट्री बल/संशस्त्र पुलिस बल/पुलिस बल के पुरस्कृत वीरों, शहीदों के आश्रितों, पूर्व सैनिकों को मा० जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया जाये। स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े स्थलों की विशेष साफ-सफाई एंव स्वच्छता सुनिश्चित कराते हुए तथा यथासम्भव 15 अगस्त तक नित्य पुलिस बैण्ड से देशभक्ति के गीतों का वादन कराया जाये। स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भाव से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसमें देश की विरासत एंव विविधता प्रदर्शित हो, का आयोजन किया जाये। 15 अगस्त, 2024 को प्रभागीय निदेशक, सामाजिकी वानिकी वन प्रभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कराया जाये।उन्होने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश सरकार के विकास कार्यों तथा जनपद की स्वतंत्रता के बाद की उपलब्धियों पर आधारित (इसमें विगत 10 वर्षों में तेजी से हो रहे विकास की स्पष्टता हो) विकास प्रदर्शनी आयोजित करायी जाये। यह प्रदर्शनी अलग-अलग स्थानों पर एक माह तक आयोजित की जाये। इसके सम्बन्ध में आवश्यक क्रिएटिव प्रारूप सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने कहा कि अपरान्ह में परम्परागत रूप से किसी सार्वजनिक स्थान पर जनसभा का आयोजन किया जाये, जिसमें स्वाधीनता की वर्षगांठ पर जन-साधारण को यह याद दिलायो जाये कि हमारे अनगिनत देशभक्तों तथा अमर बलिदानियों ने जीवन भर संघर्ष करके, अपना सब कुछ न्यौछावर कर जो राजनैतिक स्वाधीनता हासिल की थी, उसकी रक्षा करते हुए आर्थिक व सामाजिक स्वाधीनता लाने का दायित्व विशेष तौर पर नई पीढ़ी पर है। इस अवसर पर जन-साधारण को बताया जाये कि सभी समुदायों के महापुरूषों ने एकता, आपसी सद्भाव, भाई-चारे व इंसानियत पर बल दिया है। इस राष्ट्रीय पावन पर्व पर उन महानुभावों के कार्यों का भी आदरपूर्वक स्मरण किया जाये, ताकि समाज में इन्सान और इन्सानियत की अहमियत बढ़े। राष्ट्रीय स्वाभिमान और गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में आमजन को बताया जाये। 15 अगस्त, 2024 को ब्लाक, तहसील तथा जनपद स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों को सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया जाये। श्रेयस्कर होगा कि इस समारोहों का आयोजन उन्हीं स्थानों पर किया जाये, जहा सन् 1947 में स्वाधीनता मिलने पर जन समुदाय ने आह्लादित एंव रोमांचित होकर यह उत्सव मनाया था।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अधिकाधिक जन-सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उन सभी संस्थाओं, समूहों तथा व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया जाये, जो 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करने की सदिच्छा व्यक्त करते हैं।