खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने राजकीय बालगृह, कस्तूरबा गांधी बालिका , विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण।
जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।
देवरिया, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने राजकीय बालगृह, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मिश्रौलिया बैतालपुर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खोराराम का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान तैयार खाद्य पदार्थों के कुल 9 नमूने लिए गए एवं उपस्थित बच्चियों को खाद्य सुरक्षा एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया गया। संग्रहित नमूनों में तैयार की गई सब्जी, चावल, दाल, चीला, सांभर एवं रोटी सम्मिलित थे।
सहायक आयुक्त खाद्य देवरिया विनय कुमार सहाय ने बताया है कि पाई गई कमियों के संबंध में विभाग द्वारा सुधार हेतु नोटिस दी जा रही है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम यादव, मानवेंद्र कुमार एवं राजू पाल सम्मिलित थे