महिला आयोग से आकर प्रियंका मौर्या ने किया सी एच सी बिलरियागंज का औचक निरीछछड़
Priyanka Maurya made a surprise visit to CHC Bilariaganj after coming from the Women's Commission
रिपोर्ट : रोशन लाल
आजमगढ़ 29 मई– उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य डॉ0 प्रियंका मौर्या द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज का निरीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज की काफी अधिक संख्या थी। मरीजों के अनुपात में चिकित्सकों की तैनाती काफी कम पाई गई। साफ सफाई की स्थिति अत्यंत खराब थी। महिला आयोग की सदस्य ने उक्त सभी समस्याओं को संज्ञान में लिया। उन्होंने चिकित्सकों को लगातार स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीज के अनुपात में चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले सभी मरीजों को सभी दवायें चिकित्सालय से ही उपलब्ध कराई जाए।इसके पूर्व मा0 सदस्य ने आरटीओ कार्यालय के पास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जाफ़रपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों को निर्धारित डाइट प्लान के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों की मांग के अनुसार अलमीरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन की भी मरम्मत, साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।इससे पूर्व प्रातः 10ः00 बजे मा0 सदस्या ने जिला मंडलीय चिकित्सालय का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि 10 दिन के अंदर सीटी स्कैन मशीन लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पताल में खाना, साफ-सफाई, चिकित्सक ड्यूटी, मरीजों का फीडबैक, दवाओं की उपलब्धता आदि व्यवस्थायें संतोषजनक पायी गयी।
इसके साथ ही मा0 सदस्य से शिकायतकर्ता द्वारा उनकी पुत्री 02 महीने से लापता है, की शिकायत की गई। जिसको संज्ञान में लेते हुए मा0 सदस्या द्वारा जांच कराते हुए एक घंटे के अंदर बच्ची बरामद करवा ली गई।