आजमगढ़:सर्वोदय पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस डे
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज दिनांक 23 दिसम्बर को ईशा मसीह के जन्म दिवस का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा ईसा मसीह के जन्म दिवस को मूर्त रूप में प्रस्तुत किया। साथ ही साथ बच्चों के द्वारा क्रिसमस के त्योहार पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गये।संस्था के संस्थापक प्रबन्धक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिसमस का त्योहार आपसी सौहार्द का त्योहार है। उन्होंने कहा कि हमें ईसा मसीह के आदशों पर चलना चाहिए जिससे हमारा सर्वांगीण विकास होगा।सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिसमस का त्योहार एकजुटता का त्योहार है। हमें ईशा मसीह के आदर्शों के अनुसार सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए और सभी लोगों के हित के विषय में अग्रसर रहना चाहिए।इस अवसर पर समस्त अध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।