महाकुंभ की ऊर्जा अद्भुत : अविनाश तिवारी

[ad_1]

मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता अविनाश तिवारी अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ मेला में पहुंचे, जहां के अनुभव को उन्होंने शानदार बताया। उन्होंने कहा कि इस जगह की ऊर्जा अद्भुत थी और वह यह देखकर हैरान रह गए कि सब कुछ सुव्यवस्थित था।

अपने महाकुंभ के अनुभव को साझा करते हुए अविनाश ने कहा, “इतने सालों के बाद महाकुंभ मेले का दौरा करना वास्तव में शानदार और कभी ना भूलने वाला था! मैं बिहार का हूं और इस वजह से मुझे इसके सांस्कृतिक और पारंपरिक महत्व के बारे में जानकारी थी। लेकिन इसे पहली बार देखना एक अलग ही तरह का अनुभव रहा।”

उन्होंने कहा, “महाकुंभ को और भी खास बनाने वाली बात यह थी कि मैंने इसे अपने दोस्तों के साथ अनुभव किया। हमने एक साथ मेले का दौरा किया, कुछ स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चखा, मस्ती की और इससे हमें काफी मजा आया।”

अविनाश ने महाकुंभ की ऊर्जा को अद्भुत बताते हुए कहा, “इस जगह की ऊर्जा अद्भुत थी और यह देखकर हम हैरान रह गए कि सब कुछ कितना सुव्यवस्थित था।”

उन्होंने कहा, “इतनी बड़ी संख्या में लोग एक साथ आए और फिर भी सब कुछ इतनी सहजता से चल रहा था। यह उल्लेखनीय था! हम गंगा आरती में शामिल हुए। यह निश्चित रूप से उन पलों में से एक है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।”

महाकुंभ प्रयागराज में चल रहा है। यह महाकुंभ 144 साल बाद आया है। जो इसे बेहद खास बनाता है।

अविनाश तिवारी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ को जर्मनी के बर्लिन में भारतीय फिल्म महोत्सव में दिखाया गया। बोमन ईरानी के निर्देशन में तैयार फिल्म में अविनाश के साथ श्रेया चौधरी और पूजा सरूप अहम भूमिका में हैं।

‘द मेहता बॉयज’ के जर्मनी के बर्लिन में भारतीय फिल्म महोत्सव में दिखाए जाने पर अविनाश ने उत्साह व्यक्त करते हुए इस पल को “बहुत सम्मान की बात” बताया था।

–आईएएनएस

एमटी/एएस

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button