उडुपी में दुर्गापरमेश्वरी मंदिर पहुंचे केएल राहुल, पत्नी अथिया और साले अहान शेट्टी के साथ किया दर्शन
KL Rahul reached Durgaparameshwari temple in Udupi, visited with wife Athiya and brother-in-law Ahan Shetty

उडुपी, 14 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल कर्नाटक के उडुपी में दुर्गापरमेश्वरी मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पत्नी अथिया शेट्टी और साले अहान शेट्टी भी मौजूद थे।
दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक के उडुपी में स्थित दुर्गापरमेश्वरी मंदिर में भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल दर्शन करने के लिए पहुंचे। अथिया शेट्टी और अहान शेट्टी के साथ उन्होंने माता के मंदिर में माथा टेका।
बता दें कि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही वो विकेट के पीछे विकेटकीपिंग में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। केएल राहुल बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी के दामाद हैं।



