Azamgarh :साइबर फ्राड का रूपया वापस पाकर खिला चेहरा
साइबर फ्राड का रूपया वापस पाकर खिला चेहरा
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदक रामनवल सिंह पुत्र स्व0 रामलखन सिंह निवासी रैचन्दपट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को दिनांक 12.08.2024 को अज्ञात नम्बर से फोन आया कि आप का लड़का मुम्बई मे दुष्कर्म के केस मे फस गया है अगर आप उसे बचाना चाहते है तो 50000 रुपये भेजो। इस पर आवेदक द्वारा कालर की बातो मे आकर कालर द्वारा दिये गये मो0नं0 पर 48000 रुपये भेज दिया। इसके बाद कालर द्वारा पुनः और अधिक पैसे की मांग करने लगा तो आवेदक को शक हो गया तथा उसने अपने बेटे से बात किया तब जाकर उसे लगा कि वह साईबर फ्राड का शिकार हो गया तो आवेदक द्वारा साईबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर दिनांक 12.08.2024 को शिकायत नं0 33108xxxxx दर्ज कराया गया ।
आवेदक रामनवल सिंह पुत्र स्व0 रामलखन सिंह निवासी रैचन्दपट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर शिकायत संख्या 331082xxxxxx दर्ज कराया गया कि उनके साथ कुल 48,000/- रुपये का साईबर फ्राड हुआ है। उक्त शिकायती प्रार्थना पर थाना रौनापार के साईबर टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के 48000/-रुपये मे से 41000/-रुपये को HDFC व UCO बैंक मे क्रमश 40,495/- व 505 रुपये होल्ड हुए। पैसा होल्ड होने के उपरान्त विधि कार्यवाही करते हुए आवेदक का 41000/- रुपये आवेदक के खाते मे वापस कराया गया।