Azamgarh :10 हजार रूपयें का इनामिया अपराधी चोरी की मोटरसाइकिल अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
10 हजार रूपयें का इनामिया अपराधी चोरी की मोटरसाइकिल अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
कोतवाली थाना अंतर्गत हरैया निवासी बाबूलाल पुत्र रामजीत तुमने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मैं एक ई-रिक्शा चालक हूँ दिनांक 09.05.2025 को समय 11.00 बजे के करीब मै अपना ई-रिक्शा जिसका रजि0 नं0 UP50CT5408 लाल रंग गेट 07 के पास खड़ा करके आवश्यक कार्य हेतु न्यायालय के अन्दर गया था लौटन पर देखा किसी आज्ञात चोर द्वारा मेरा ई रिक्शा चोरिकर लिया गया । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 228/25 धारा 303(2) BNS पंजीकृत किया गया ।
2. प्रार्थिनी सुमन श्रीवास्तव W/O पंकज अस्थाना निवासी गोयल कटरा सिविल लाइन थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ की निवासी हुँ दिनांक 16.04.25 मेरा ड्राइवर मेरे इरिक्सा जिसका चेचिस नं0 MC0RULERC25995071 को अमर होटल के पास 12 बजे दिन में खड़ा करके खाना खाने घर चला गया घर से खाना खाकर ड्राइवर आया तो मेरा ईरिक्शा वह नही था जिसकी सुचना वह मुझे दिया तो मै अपने वाहन इरिक्शा को आज तक शहर आजमगढ मे व अन्य स्थानों पर काफी खोजबिन करती रही परन्तु मेरा ईरिक्शा नही मिला उसे किसी ने चोरी कर लिया है उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-257/25 धारा-303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
3. प्रार्थीनी कीलम यादव W/0बृजलाल यादव ग्रा0 रामपुर ,पो0 जमालपुर थाना सिधारी की मूल निवासी है जिनकी बाइन गाडी स0 UP50 AQ3830 गेट के अंदर महिला हास्पिटल से गायब हो गई है। जो की तारीख 3/09/2025 को समय 7.30 8.30 को गायब हुई उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0 अ0 स0 443/25 धारा 303(2)बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
प्र0नि0 यादवेन्द्र पाण्डेय, उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी मय हमराह, उ0नि0 यश सिंह पटेल, मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मोटर साइकिल व ई-रिक्शा चोर 1. अखिलेश यादव उर्फ समीर यादव उर्फ पिन्टू पुत्र लालधर यादव निवासी ग्राम बिसौली थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ उम्र 26 वर्ष को दिनांक 13.09.2025 को समय 01.30 बजे बाग लखराव पुलिया से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। जिनके कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल, 01 अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।