अधूरे नालें गिरकर घायल हुआ बालक ।टेंडर होने के एक वर्ष बाद भी पूर्ण नहीं हो सका कार्य,लोगों को रोष व्याप्त
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी।घोसी नगर के बड़ागांव वार्ड संख्या 15 में टेंडर पास होने के एक वर्ष बाद भी नाले का निर्माण नहीं हो सका ।जिसके कारण आये दिन लोग खास कर बच्चे गिरकर चोटिल हो जा रहे है।शनिवार की देर शाम को मुहल्ले का एक आठ वर्षीय बालक गिरकर घायल हो गया।जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।इसको लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधि भी उदासीन है।
घोसी नगर के मधुबन रोड से बड़ागांव बाजार को जाने वाली आरसीसी सड़क पर एक वर्ष पहले पास नाले के निर्माण का टेंडर के स्वीकृति होने के बाद भी नाली का निर्माण अधूरा पड़ा है ।अधूरे नाले के चलते शनिवार को बड़ागांव वार्ड संख्या 15 निवासी मुहल्ले का अली(08) पुत्र जावेद अली नाले में गिरकर घायल हो गया।जिससे लोगों को रोष व्याप्त है। इस संबंध में लोगों ने बताया कि एक वर्ष आरसीसी सड़क एवं नाले के निर्माण का टेंडर एक वर्ष पूर्व पास हुआ था। परन्तु अभी तक ठीकेदार ने निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया है।अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है,जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी ।