जबलपुर:पुलिसकर्मियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन
Jabalpur A Round Table 365 organization organized a free health checkup camp for policemen of Jabalpur district. Abhinav Jain, who has been working in the field of social services for a long time, envisioned that a health checkup camp should also be conducted for the police personnel on 24-hour duty and realizing this vision, he started this free healthcare. The camp was organized through the organization. A complete health check-up of the police personnel was arranged through this camp where more than three hundred police personnel got their health checked and consulted with experts.
जबलपुर ए सराउंड टेबल 365 संस्था द्वारा जबलपुर जिले के पुलिसकर्मियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है संस्था से अभिनव जैन ने यह परिकल्पना रची थी कि 24 घंटे ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए भी हेल्थ चेकअप कैंप किया जाना चाहिए और अपनी इसी परिकल्पना को साकार करते हुए उन्होंने इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संस्था के माध्यम से कराया। इस कैंप के माध्यम से पुलिस कर्मियों की संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था रखी गई थी जहां पर तीन सैकड़ा से अधिक पुलिसकर्मियों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करा कर विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त किया। एसपी जबलपुर संपत उपाध्याय ने बताया कि ऐसे आयोजनों को लेकर जबलपुर पुलिस ने भी आयोजन कर्ताओं का धन्यवाद दिया उन्होंने बताया कि अक्सर पुलिस की नौकरी में समय की बाध्यता खत्म हो जाती है और कभी-कभी 24 से 48 घंटे तक की ड्यूटी करनी पड़ती है इस दौरान खुद के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए समय निकाल पाना काफी मुश्किल होता है लेकिन संस्था द्वारा विशेष रूप से पुलिस कर्मियों के लिए आयोजित इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से निश्चित ही पुलिसकर्मियों को लाभ प्राप्त होगा,
जबलपुर से वाजाहिद खान की रिपोर्ट