आजमगढ़:पुलिस द्वारा चोरी और गुम हुए 10 मोबाइल बरामद किया

आजमगढ़: गंभीरपुर थाने की पुलिस द्वारा चोरी और गुम हुए 10 मोबाइल बरामद किया गया– पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व स.पु.अ./क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष महोदय बसन्त लाल के कुशल निर्देशन में गंभीरपुर थाने पर तैनात सीसीटीएनएस कांस्टेबल मो0 शोएब के द्वारा अथक प्रयास से माह जून में क्षेत्र के गुम हुए और चोरी हुए 10 मोबाइलों को बरामद किया गया। जिसे आज पुलिस कार्यालय आजमगढ़ के उच्च अधिकारियों की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। जिस पर थानाध्यक्ष बसंतलाल ने कांस्टेबल मो0 शोएब को इस कार्य के लिए बधाई दिया और उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी मोबाइल फोन को सम्बन्धित को दे दिया जाएगा



