आजमगढ़:कई दिनों से निकल रहा है अजगर, वन विभाग मौन
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़: रानी की सराय थाना के आसपास कई दिनों से अजगर दिखाई दे रहा है बुधवार को थाना परिसर के सड़क के किनारे नाले के बगल में फिर दिखाई दिया अजगर कई दिनों से निकल रहा है जिससे लोग भयभीत हैं ।धूप मेंं सुबह में धूप में अजगर निकला ।देखने वालों की भीड़ जमा हो गई ।वही फिर नाले में घुस गया। अजगर की सूचना अभी तक वन विभाग को नहीं है जिससे लोगों को अभी तक खतरा बना हुआ है। लोगों का कहना है की आबादी वाले क्षेत्र में अजगर कहां से आया। कभी अजगर पेड़ पर देखा गया तो कभी नाले के करीब ।लगभग एक महीने से थाने के इर्द-गिर्द अजगर दिखाई दे रहा है लेकिन वन विभाग की टीम अभी तक मौके पर नहीं पहुंची। अक्सर अजगर धूप में ही निकल रहा है।