आजमगढ़:चौकीदारों को ग्रामीण एसपी ने वितरण किया लाल साफा व सीटी

Azamgarh: Rural SP distributed Lal Safa and CT to Chowkidars

मार्टीनगंज-आजमगढ-
शिवम् सिंह
दीदारगंज थाना परिसर में देर शाम ग्रामीण एसपी चिराग जैन ने पहुंच कर चौकीदारों को अपने कर्तव्यों का निर्वाहन निष्पक्षता से करने का निर्देश दिया वहीं चौकीदारों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि साहब बहुत डंड है कंबल और आने जाने हेतु साइकल उपलब्ध कराई जाय जहां ग्रामीण एसपी ने बारी बारी समस्या सुनी और सभी चौकीदारों को लाल साफा व सीटी पहनाकर प्रोत्साहित किए। वहीं जनसुनवाई कक्ष में पहुंच कर लोगों की समस्या सुनी जहां फरियादी सुषमा राय पत्नी नरेंद्र ने बताया कि मैं घर पर अकेली रहती हूं मेरे पट्टीदार आय दिन रात में दारु पीकर मेरे घर में घुस आते है और मुझे गाली गुप्ता व मारते पीटते व अभद्रता करते है जिसकी शिकायत हमने थाने में की परंतु संतोष जनक कोई कारवाई नहीं किए उल्टा उससे शिकायत पत्र लेकर मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिए ।जहां ग्रामीण एसपी चिराग जैन ने पीड़ित पर पूर्व में दर्ज मुकदमे की जांचकर उचित कार्रवाई का आदेश दिए पीड़ित का तत्काल मुकदमा दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं जाते जाते ग्रामीण एसपी ने थाने का निरीक्षण किए और एसएचओ कार्यालय के सुंदरी करण का उद्घाटन किया। जहां उपस्थित रहे इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, एसआई नरेंद्र,पांडे,अवधेश कुमार, विनोद कुमार यादव, रूपेश सिंह, धर्मेंद्र तिवारी आदि।

Related Articles

Back to top button