आजमगढ़: पकड़ा गया चोरी की मोटरसाईकिल, बैटरी व आभूषण के साथ 

Azamgarh: Caught with stolen motorcycle, battery and jewellery

आजमगढ़:कप्तानगंज थाने की पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिल, बैटरी व आभूषण के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादी मुकदमा महेश महतो पुत्र सहदेव महतो साकिन- रंजीतपुर थाना सीतामढ़ी जनपद- सीतामढ़ी बिहार हाल पता- पासीपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक- 19.09.2024 को समय करीब- 02.00 बजे दिन में वादी द्वारा कौड़िया बाजार में रोटी खरीदने हेतु दुकान पर जाना दुकान पर पहले से बैठे आरोपी भूपेन्द्र सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह साकिन- अराँव गुल्जार थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा रोटी दिलाने के बहाने वादी की मोटर साइकिल BR30AF6925 स्पलैण्डर को लेकर भाग जाने के सम्बन्ध में दाखिल किया हस्व आदेश प्रभारी थानाध्यक्ष महोदय के दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 293/24 धारा- 303(2) बीएनएस. पंजीकृत हुआ। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना उ0नि0 अमन तिवारी द्वारा की जा रही है व मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह साकिन- अराँव गुल्जार थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया तथा धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी उपरोक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध विवेचना प्रचलित है। तथा गिरफ्तार अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह साकिन- अराँव गुल्जार थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए रवाना किया गया। सोमवार को उ0नि0 अमन तिवारी, म0उ0नि0 नेहा पटेल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह साकिन- अराँव गुल्जार थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को चोरी गये एक मोटरसाईकिल (काले व लाल रंग की HERO SPLENDER), तीन बैट्री, ₹620 नकद व तीन नग आभूषण के साथ पासीपुर पुलिया के पास से समय 22.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

Related Articles

Back to top button