गंभीरपुर थानाध्यक्ष अपराधियों पर कस रहे नकेल, जनता में बढ़ा विश्वास

Gambhirpur Police Station Chief Nakel, greater confidence in people

आजमगढ़। जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। क्षेत्र की शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु वे नियमित रूप से बाजारों और गांवों का भ्रमण कर रहे हैं तथा गश्त बढ़ाकर अपराधियों व दबंग तत्वों को कड़ा संदेश दे रहे हैं।थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह की सख्त कार्यशैली और सतत निगरानी के चलते असामाजिक तत्वों में भय व्याप्त है, वहीं आमजनमानस में पुलिस के प्रति भरोसा और विश्वास बढ़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी की सक्रियता से क्षेत्र में शांति का माहौल बना हुआ है और लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।अखिलेश कुमार सिंह का स्पष्ट कहना है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई निश्चित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button