पिता ने दो बच्चियों को दिया विषाक्त पदार्थ, खुद भी कर लिया आत्महत्या
पत्नी के गायब होने के बाद मृतक के डिप्रेशन में चले जाने की हो रही चर्चा फिलहाल पुलिस तीनों शव को कब्जे में लेकर जुटी रही जांच पड़ताल में
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। औराई कोतवाली क्षेत्र के बेजवां पाही उगापुर में एक व्यक्ति ने अपने दो जुड़वां बच्चियों को दूध में कोई लिक्विड मिलाकर दें दिया। जिसके चलते दोनों बच्चियों की मौत हो गई। वहीं खुद अपने घर से करीब 500 मीटर दूर गणेश चंद्र लौधर इंटर कॉलेज के बाहर नीम के पेड़ की डाल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। एक साथ तीन मौत से गांव में मातम छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक ओमप्रकाश यादव (27 वर्ष) पुत्र राजाराम यादव मुंबई में रहकर मजदूरी करते थे। उनकी पत्नी 19 नवंबर को घर से गायब हो गई। जिसकी सूचना ओमप्रकाश के पिता ने बेटे को फोन से दी। सूचना पर ओमप्रकाश 21 नवंबर को मुंबई से घर आ गए। उनके द्वारा पत्नी के गायब होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। लोगों की मानें तो पत्नी के गायब हो जाने के बाद ओमप्रकाश डिप्रेशन में चले गए। जिसकी वजह से उनके द्वारा अपने 14-14 माह के दो जुड़वां पुत्री आसी व प्रियंका को दुध में कोई विषाक्त पदार्थ मिलाकर दें दिया। जिससे दोनों बच्चियां चारपाई पर मृत पड़ी हुई मिली। वहीं युवक ने अपने घर से करीब 500 मीटर दूर गणेश चंद्र लौधर इंटर कॉलेज के बाहर नीम के पेड़ की डालकर साड़ी के सारे फांसी लगाकर आत्महत्या लिया। सुबह के समय घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एक साथ तीन मौतों से गांव मातम छाया रहा। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा व कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ ने बताया कि मृतक की पत्नी कई दिनों पूर्व घर छोड़कर कहीं चली गई है। जिसका गुरुवार को गुमशुदगी औराई कोतवाली में दर्ज है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया गृह क्लेश प्रतीक हो रहा है। फिर भी मामले की गहनता से जांच पड़ताल कराई जा रही है। वहीं मृतक के पिता राजाराम ने बताया कि बहू के गायब होने के बाद उनके मायके वालों द्वारा बेटे को धमकी दी जा रही थी। जिससे परेशान होकर बेटे ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। उनका आरोप है कि बहू घर से जेवरात लेकर गायब हो गई है। मृतक दो भाई व चार बहन थे। चारों बहनों की शादी हो चुकी है। जबकि छोटे भाई की शादी नहीं हुई है।