आजमगढ़:जिलाबदर हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
आजमगढ़:फूलपुर कोतवाली पुलिस ने जिलाबदर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुकदमा वादी ब0उ0नि0 गंगा राम विन्द थाना फूलपुर आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय के मजारिया हिस्ट्रीशीटर हाफिज पुत्र वकील ग्राम मुड़ियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ,जिसको दिनांक 19.10.2023 श्रीमान् अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू- राजस्व) आजमगढ द्वारा गुण्डा अधिनियम के तहत 6 माह हेतु जिला बदर किया गया है,जो श्रीमान् अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू- राजस्व) आजमगढ के आदेश-निर्देशो का अवहेलना करते हुये थाना फूलपुर,आजमगढ़ मे पकड़ा गया । जिसके आधार पर मु0अ0सं0 47/2024 धारा 10 गुण्डा अधिनियम बनाम हाफिज पुत्र वकील ग्राम मुड़ियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ पंजीकृत कराया गया है । विवेचना उ0नि0 श्री दयानन्द द्वारा सम्पादित की जा रही है।व0उप निरीक्षक मय हमराह को सूचना मिली कि अभियुक्त हाफिज पुत्र वकील ग्राम मुड़ियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ को उसके घर ग्राम मुड़ियार से शनिवार को समय 17.10 बजे कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में नियमानुसार लिया गया व अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा जिलाकारागार भेजा गया।