Azamgarh news:छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
रिपोर्ट:राहुल पांडे
आजमगढ़:बरदह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने स्थानीय थाना में दिनांक 17/08/23 को आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्त सचिन सरोज पुत्र अमरनाथ सरोज ग्राम पुरसुड़ी, पो0 उदियावां, थाना- बरदह जनपद आजमगढ़ का निवासी है जो मेरी पुत्री के साथ छेड़खानी व जोर जबरजस्ती किया गया तथा शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दिया गया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 340/23 धारा 354/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया । उ0नि0 सीताराम यादव मय हमराह द्वारा शुक्रवार को मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त सचिन सरोज पुत्र अमरनाथ सरोज ग्राम पुरसुड़ी, पो0 उदियावां, थाना- बरदह , जनपद आजमगढ़ को उसके घर ग्राम पुरसुड़ी से समय 06.40 बजे गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।