आजमगढ़:मोदी जी के बजट पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष आजमगढ़ ने उठाया सवाल

Azamgarh: Congress city president Azamgarh raised questions on Modi's budget

रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:मोदी सरकार कर बजट पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष आजमगढ़ नजम शमीम ने कहा कि मोदी सरकार का बजट अपने गठबंधन के साथियों को ठगने के लिए आधी-अधूरी “रेवड़ियां” बाँट रहा है, ताकि NDA बची रहे। ये देश की तरक्की का बजट नहीं मोदी सरकार बचाओ बजट है जीरो बजट पिछले दस साल से अर्थव्यवस्था रसातल में जा रही है कोरोना महामारी ने अर्थव्यवस्था को घुटनों पर ला खड़ा किया था। उसी में पेवन लगाने की कोशिश हो रही है। अभी जो प्रोग्रेस बताई जा वो जुमला है देश की जनता को सरकार की ओर से गुमराह किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button