चिकित्सकों का सम्मान
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। आईएमए व बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर नगर से सटे एक होटल में सम्मान समारोह और कार्यशाला हुई। इस अवसर पर चिकित्सा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य के लिए चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि जिला व महिला चिकित्सालय के सीएमएसगण डॉ. एसके यादव व डॉ. सुमिता सिन्हा व वरिष्ठ चिकित्सकों ने समारोह का शुभारंभ किया। आयोजन में वाराणसी के हेरिटेज हॉस्पिटल्स से जुड़े वरिष्ठ चिकित्सकों ने व्याख्यान दिया।
इस दौरान आयोजित सतत चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यशाला में वाराणसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. श्वेतांक मिश्रा तथा डॉ. रवि शंकर प्रधान ने चिकित्सा के क्षेत्र नए शोध पर आधारित जानकारी दी। आईएमए के सचिव डॉ. एके गुप्ता ने कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी दी। इसके बाद आईएमए की ओर से महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुमिता सिन्हा को चिकित्सा भूषण सम्मान दिया गया। उप्र नर्सिंग होम एसोसिएशन की ओर से डॉ. अनिल कुमार सिंह तथा डॉ. एके गुप्ता को चिकित्सा रत्न से नवाजा गया। डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. विनेश कुमार, डॉ. योगेंद्र को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ. आरके केजरीवाल, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. बीके गुप्ता, डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. आशु सिंह, डॉ. अमिता सिंह, डॉ. जीतेन्द्र सिंह, डॉ. पीके सिंह गाहलौत, डॉ. जेपी सिंह, डॉ. डी प्रसाद, डॉ. वैभव सिंह, डॉ आफ़ताब आलम आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता डॉ. अमिता सिंह तथा संचालन डॉ. एके गुप्ता व डॉ. बीके गुप्ता ने की।