कांग्रेस वोट जिहाद कर रही है, बुर्के की आड़ में फर्जी मतदाता : जीवेश मिश्रा
Congress is doing vote jihad, fake voters under the guise of burqa: Jivesh Mishra
पटना, 24 मई। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वोट जिहाद का काम कर रही है जो देश के लिए ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि मधुबनी के जाले में वोटिंग के दौरान बुर्के में फर्जी महिला मतदाताओं को पकड़ा गया। एक पुरुष दूसरे के बदले वोट दे रहे थे, यह कहीं ना कहीं वोट जिहाद है और इस तरह का काम देश के लिए ठीक नहीं है। पूरे देश में जहां मुस्लिम बाहुल्य इलाके हैं वहां पर बुर्के की आड़ में फर्जी महिला मतदाता वोट दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि फर्जी वोटिंग कोई साधारण बात नहीं है। हमारे संविधान के अनुसार अगर किसी को एक वोट भी कम आता है तो उसे घर बैठना होगा। इस चीज का उदाहरण सीपी जोशी हैं जो एक वोट से चुनाव हार गए थे। एक वोट से चुनाव हारने वाला व्यक्ति जीतने वाले से यह नहीं कह सकता कि लोकसभा में आप तीन साल रहिए और हम दो साल रहेंगे, क्योंकि एक ही वोट से चुनाव हारे हैं।
एक वोट से हारने वाला व्यक्ति घर चला जाएगा, ऐसी व्यवस्था है। एक वोट के महत्व का अंदाजा आप इस बात से लगाइए कि कोई व्यक्ति एक फर्जी वोट डाल गया और उस कारण से कोई प्रत्याशी चुनाव हार जाता है तो क्या इस मामले को सिर्फ 420 के दायरे में रखना चाहिए। मेरे वकील होने के नाते यह सवाल है, सरकार बनने के बाद हम इस पर मजबूती से बात करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को बुर्का हटाकर चेहरा देखकर पहचान का काम दिया जाता है, उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता है, उनको बुर्का हटाकर देखने से मना करने की घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि मधुबनी के जाले में एक बूथ पर 300 से ज्यादा मतदाता नहीं है, लेकिन वहां 428 वोट डाले गए।