आजमगढ़:राशन यूनिट में कटौती को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
रिपोर्ट:रिंकू चौहन
ठेकमा/आजमगढ़:आजमगढ़ विकासखंड ठेकमा के अंतर्गत ग्राम पंचायत हजारेमलपुर जमीन करौदा में ग्रामीणों ने कोटेदार गुलशन गुप्ता के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार आए दिन यूनिट में कटौती करते हैं और हर कार्ड पर दो तीन किलो राशन काट लेते है कहते गाड़ी भाड़ा भी चाहिए कहा से देंगे। और अंत्योदय कार्ड धारकों को चीनी भी 2 किलो देते हैं और पैसा ₹40 लेते हैं जबकि सरकार हमें 3 किलो चीनी देती है अब हम लोग करे तो क्या करें वही राशन भी अनियमित समय से वितरण करते हैं और शिकायत करने पर कहते हैं कि जहां जाना है जो हमको कोई फर्क नहीं पड़ता आज ग्रामीण परेशान होकर प्रदर्शन कर दिए। वही ग्रामीण रंजना का आरोप है कि कोटेदार हमसे नाम जुड़वाने के लिए ₹1000 ले लिए हैं लेकिन अभी तक उस राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ पाया है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर हमको न्याय नहीं मिला तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।वही मौके बीजेपी सेक्टर संयोजक जमुआवा अजय राय ने कहा कि अगर इन लोगों को न्याय नहीं मिला तो हम लोग ऊपर भी जाएंगे।जब कोटेदार गुलशन गुप्ता से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।इस मौके पर पुष्पा विष्कंता सूर्यनाभ कल्पू रंजना माया आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।