कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट ने स्वीप कार्यक्रम को दी रफ्तार

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम

बलिया: कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट पूर्व की भांति इस बार भी मतदाता जागरुकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की तरफ से फरमान जारी होते ही मतदाता जागरुकता स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश कुमार के निर्देशन में ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने ट्रस्ट के सदस्यों के साथ शनिवार को बेलहरी ब्लाक के पंडित पुरा ग्राम क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लोगों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान हर वोटर का संवैधानिक अधिकार है और इसमें लोगों को बढ़-चढ़कर कर भाग लेना चाहिए। इस दौरान हर वर्ग के लोगों ने आश्वस्त किया कि वे मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी के साथ राजेश, संजय तिवारी,मदन यादव,देवा नन्द पाण्डेय, सोनू पाण्डेय आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button