प्रयागराज की टीम ने वाराणसी को हराकर ट्राफी पर कब्जा की वालीबाल प्रतियोगिता अहरौरा
जिला संवाददाता:-अंकित कुमार पाठक
सोनभद्र:- घोरावल क्षेत्र के अहरौरा ग्राम सभा में दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पूर्वांचल विकास प्राधिकरण के सदस्य अम्बरीष सिंह भोला,भारत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील पांडेय उर्फ जैकी बाबा, प्रकाश पाली क्लिनिक के चेयरमैन डाक्टर एच.पी. सिंह, बर्दीया के प्रधान शिव कुमार कोल, मिर्जापुर प्रयागराज आजमगढ़ चंदौली प्रकाश पाली क्लीनिक सोनभद्र वाराणसी खाख गाजीपुर समेत विभिन्न जनपदों की टीम ने प्रतिभाग किया। जिसमें पहला सेमीफाइनल प्रकाश पाली क्लीनिक सोनभद्र बीच-बीच वाराणसी खाक जिसमें बेहद कड़े मुकाबले में दो एक से खाक की टीम विजई रहे। और फाइनल में जगह बनाए दूसरा सेमीफाइनल प्रयागराज आर्मी बीच मिर्जापुर के खेला गया जिसमें संघर्षपूर्ण मुकाबले में दो 21 से विजई रहे और फाइनल में जगह बनाई फाइनल मैच देवघर फिलिंग स्टेशन प्रयागराज और वाराणसी का के बीच खेला गया। जिसमें बेहद कड़े मुकाबला प्रथम चक्र वाराणसी की टीम 25,23 से विजई रहे। द्वितीय चक्र प्रयागराज की टीम 25 ,20 से विजई रहे। तृतीय चक्र प्रयागराज की टीम 22 25 से विजई रहे ।और चतुर्थ चक्र 26 और 24 से विजई रहे ।और तीन एक से बजरंगबली बाल वॉलीबॉल कप 2024 की विजेता रही। देवघर फिलिंग स्टेशन इस मौके पर कॉमेंटेटर श्रीपति त्रिपाठी जी, जितेंद्र साइकिल की अशोक सन्यासी जी निर्णायक मीना की भूमिका इंजीनियर प्रवीण सिंह राम अवतार सिंह नंदकिशोर भारती सुरेंद्र जी स्कोर अजय अजय राज बहादुर अनुराग लाइनमैन अरुण शर्मा सजीवन दिलीप शर्मा इस मौके पर संरक्षक हीरामण प्रसाद ,अध्यक्ष पंकज शास्त्री, उपाध्यक्ष विजय यादव ,सचिव दीपक शर्मा, महामंत्री अरविंद भारती ,क्रीडा प्रमुख हनुमान प्रसाद ,कृष्णानंद मौर्य, सियाराम यादव, राजेश मौर्य रामनरेश शर्मा ,सूरज देव पांडे ,अमरेश यादव , अनिल शर्मा ,प्रवीण त्रिपाठी ,सुनील त्रिपाठी ,राजकुमार राणा,राम अवतार मौर्य, बुधीराम मौर्य, अर्जुन कोल समस्त क्षेत्रवासी गण उपस्थित हुए।