दिनदहाड़े टकरसन गांव में बदमाशों ने चालाई गोली पीड़ित के तहरीर पर एक नामजद व एक अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज एएसपी उत्तरी और सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। गुरुवार की सुबह टकरसन स्थित वेल्डिंग की दुकान पर दो पहिया वाहन से पहुंचे बदमाशों ने एक व्यक्ति पर कई राउंड गोली चला द संयोग अच्छा रहा कि युवक बाल बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद एवं एक अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दिया है।
पुलिस को दिए तहरीर में पीड़ित भरत यादव पुत्र नवमी यादव निवासी ग्राम टकरसन थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया ने उल्लेख किया है कि अपनी वेल्डिंग की दुकान ग्राम टकरसन पर मौजूद थे कि अचानक दो पहिया वाहन से ओमप्रकाश यादव पुत्र रामबिहारी यादव निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया व एक व्यक्ति, नाम पता अज्ञात, मेरी दुकान के बाहर आकर मुझे जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर कर दिया। गोली मेरे बगल से निकल कर सीढ़ी पर जा लगी। मैं किसी तरह झुककर अपनी जान बचाया । उपरोक्त लोग मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए दोपहिया वाहन से भाग गये। बांसडीहरोड पुलिस टीम द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर घटना स्थल का निरीक्षण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है। उधर पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं सीओ बांसडीह के नेतृत्व में गिरफ्तारी के लिए टीमें में गठित कर दिया है।