Azamgarh:बाइक में ट्रेलर ने पीछे से मारी टक्कर एक व्यक्ति की मौत,दूसरा घायल घर में मचा कोहराम
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हरखोरी के पास बाइक सवार को ट्रेलर ने मारी टक्कर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल।खलीकुरहमान पुत्र हाजी मोहम्मद वैस उम्र 50 साल निवासी मुहल्ला पूरा सोफी,थाना मुबारकपुर जो अपने घर से अपने दोस्त मुहम्मद जाविर पुत्र अहमद अली के साथ मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे मोटर साईकिल सुपर बाइक से बड़हलगंज किसी कार्य के लिए जा रहे थे कि रास्ते में जमीन हरखोरी गांव के पास आजमगढ़ की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रेलर ने पीछे से बाइक सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी।
जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और साथ में बाइक पर बैठे दूसरा व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गया।घायल व्यक्ति को तत्काल ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से जिला अस्पताल आजमगढ़ भेजा गया। मौके पर पहुंची जीयनपुर पुलिस ने ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर थाने आई और मृतक व्यक्ति के परिजनों को सूचना दी।मृतक के भाई हाजी हवीवुरहमान पुत्र हाजी मोहम्मद वैस की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने ट्रेलर गाड़ी यूपी50 सी टी 0591 के चालक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी हुई है। वही मृतक व्यक्ति के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।