भाजपा द्वारा मदरसा सम्सूलओलुम घोसी मे वक्फ बोर्ड के नये प्रारूप को लेकर हुई बैठक। 

 

रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी। घोसी नगर के करिमुद्दीनपुर स्थित मदरसा सम्सूलओलुम के प्रांगण मे बुधवार को भाजपा द्वारा केंद्र सरकार द्वारा पारित नये वक्फबोर्ड कानून के समर्थन में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओ ने इसको आममुसलमानों के हित में बताया।

मुख्यवक्ता पूर्वविधायक विजयराजभर ने कहा कि वक्फबोर्ड के नयेप्रारूप से आम मुसलमानों का कोई नुकसान नहीं है। यह कानून से वक्फ संपतियों पर जो लोगों अवैध रूप से कब्जा कर उसका अपने या अपने चाहेतो के हित में दुर्पयोग कर रहे हैं, वही लोग विरोध कर रहे हैं। इस नये कानून से मुसलमानो के हित पूरी तरह से सुरक्षित है। अब वक्फसंपतियों का सदुपयोग होगा।

समाजसेवी आकीबसिद्दीकी ने कहा कि नया वक्फ बोर्ड कानून मुसलमानो के हित में है। इसके लागू होने से कुछ मूतवल्ली जो अवैध रूप से संपतियों पर अवैध कब्जा कर इसका बेजा इस्तेमाल कर रहे थे, उस पर रोक लगेगी। हमारी सरकार से मांग है कि वक्फ बोर्ड की संपतियोंपर गरीब, बेघर मुसलमानो के लिए घर, दुकानें बना कर देने के साथ स्कूल, कालेज, हास्पिटल आदि बनाया जाय। जिससे उनका सही उपयोग हो सके। साथ ही मठाधीशी खत्म हो।

कार्यक्रम का संचालन राघवेंद्ररायशर्मा ने किया।

इस अवसर पर मौलाना अकिल,सोएबनिजामी, सभासद इफ्तेखार,आमिर, नूरुलइस्लाम, आदि के साथ राघवेंद्ररायशर्मा, रविंद्र उपाध्याय, फिरोज आदि भाजपानेता उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button