मुंबई:एक्साइज विभाग ने निरस्त किया बार लायसन्स
चेंबूर मिकाडो ऑर्केस्ट्रा बार का लायसेंस सस्पेंड
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई:चेंबूर के मिकाडो ऑर्केस्ट्रा बार को नियमों के उल्लंघन को लेकर एक्साईज विभाग ने लायसन्स निलम्बित कर दिया है.बार के खिलाफ कई बार स्थानीय लोगों के अलावा सोसायटी के लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी.मामले को लेकर मुंबई कांग्रेस सचिव राम गोविंद यादव ने भी बार की जांच करने की लिखित शिकायत की थी.जिला अधिकारी ने जांच पाया कि शिकायत जायज है उसके बाद कार्यवाई करते हुए 7 दिनों के लिए बार का लायसन्स निलंबित कर दिया गया.रामगोविंद यादव ने बताया कि सोसायटी परिसर में माहौल खराब हो रहा था जिसको लेकर कई बार मुझसे लोग मिले थे उस पर मै खुद सम्बंधित विभाग से कंप्लेन की थी.जानकारी के अनुसार चेंबूर के जयरामदास सोसायटी में मिकाडो ऑर्केस्ट्रा बार में रेस्टोरेंट,आर्केस्ट्रा चलाया जाता था आर्केस्ट्रा बाद के अंदर नाचने वाली लड़कियां सोसायटी परिसर में आती जाती थी जिसके लिए रहिवशियों ने बार प्रबंधन से शिकायत की थी लेकिन प्रबंधन द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद इसकी शिकायत संबंधित विभाग से कर दी गई.राज्य उत्पाद शुल्क विभाग के उपनगरीय अधीक्षक नितिन घुले ने जांच में पाया कि शिकायत जायज है इसकी जानकारी उपनगरीय जिला कलेक्टर को देकर बार का लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश की थी.जिसके बाद बार लाइसेंस शुक्रवार से सात दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया.वहीं मनपा के स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी पूजा देसाई ने बार को नोटिस जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बार का रेस्टोरेंट लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है.मामले की जांच राज्य उत्पाद शुल्क के विभागीय इंस्पेक्टर अनिल बिराजदार आगे की जांच कर रहे है।