आजमगढ़:गैंगस्टर एक्ट का फरार आरोपी गिरफ्तार

मेंहनगर/आजमगढ़:मेंहनगर पुलिस ने गैंगस्टर,गोवध अधिनियम एक्ट में निरुद्ध अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल,पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ निर्देशन चलाए जा रहे विशेष अभियान वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु बुधवार 9:35 बजे थाना क्षेत्र के विषहम मोड़ पर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह मय हमराही चेकिंग अभियान में लगे थे, इसी बीच मुखबिरी सूचना मिली कि पूर्व की घटना मु०अ०स०115/23 धारा 3,5,8 गोवध अधिनियम में गैंग बनाकर उ०प्र० गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम में संलिप्त गोवध जैसे कृत्य को अंजाम देने वाले अभियुक्त गण कलीम पुत्र सोहराब और अब्दुल रहमान उर्फ सद्दाम पुत्र जुल्फेकार जो कहीं भागने के फिराक में प्राईवेट वाहन का इंतजार कर रहे हैं, पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। जामातलाशी में पुलिस को कुछ बरामद नहीं हुआ। अभियुक्तों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए न्यायिक अभिरक्षा में दोनों को जेल भेजा गया।


