कुर्ला (प.) में राकांपा (शरदचंद्र पवार गुट )का बजट विरोधी आंदोलन “बजट में एक गलती, महाराष्ट्र में आक्रोश..

बुधवार को कुर्ला (प.)मे पुर्व विधायक व उत्तरमध्य मुंबई जिलाध्यक्ष मिलिंद अण्णा कांबले के नेतृत्व मे आंदोलन

ब्यूरोरिपोर्ट:अजय उपाध्याय
मुंबई :केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश किया है. इस बजट में महाराष्ट्र जैसे प्रमुख राज्यों के लिए कोई खास प्रावधान नहीं किया गया है. राकांपा शरदचंद्र पवार गुट ने बुधवार को पुर्व विधायक मिलिंद अण्णा कांबले के नेतृत्व मे कुर्ला (प.)मे विरोध प्रदर्शन किया और मोदी सरकार की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि केवल सत्ता में बने रहने के लिए बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए भारी फंड की घोषणा की गई है. महाराष्ट्र के घृणित बजट के खिलाफ राकांपा का प्रदर्शन(शरदचन्द्र पवार गुट)के उत्तरमध्य मुंबई जिलाध्यक्ष मिलिंद अण्णा कांबले के नेतृत्व मे बुधवार को किया गया था और अण्णा ने कहा कि विरोध आंदोलन महाराष्ट्र के बजट के खिलाफ है ।
इस विरोध प्रदर्शन आंदोलन मे राकांपा के अल्पसंख्याक विभाग तालुका अध्यक्ष रफिक इंद्रिशी वार्ड अध्यक्ष इम्तियाज (मुन्ना) गुंडकल्ली हाजी शेख ,चांद बेग सहित हजारो कार्यकर्ता पदाधिकारी व स्थानिय लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button