Akola news: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 11 लाख का अवैध गुटका किया जप्त,आरोपी को भेजा जेल
रिपोर्ट:महाराष्ट्र अकोट मोहम्मद जुनैद
अकोट एसडीपीओ रितु खोखर मैडम की दबंग करवाई अकोट विभाग के अंतर्गत तेल्हारा मे की गई करवाई मे 11 लाख से अधिक का अवैध गुटका मल जप्त एक पान मसाला प्रतिष्ठा के मलिक के निवास तथा गोदानों पर की गई छापेमारी गुप्त जानकारी के अनुसार सहायक पुलिस अधीक्षक रितु खोकर मैडम को मिली जानकारी के आधार पर तेल्हारा शहर के प्रतिष्ठान गुटखा अवैध कारोबार चल रहा है इस माहिती के आधार पर सीडीपीओ ने अपने दल के साथ की कार्रवाई करवाई में 11 लाख से अधिक का माल जप्त कर के रवि फुलवंदे मुख्य आरोपी बनाया गया कार्रवाई में सीडीपीओ रितु खोकर के साथ कादिर गवली शेख सलमान अभिजीत पांडे गौरव डाबेराव ने कार्रवाई की