आजमगढ़ में जयमाल के समय गांव वालों ने बारातियों को पीटा बचाने गया तो मुझे भी मारा
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली के अंतर्गत डीघवनिया मझौवा में कल शाम को सोनू पुत्र झारखंडे साहनी के घर बारात आई हुई थी बारातियों के आने के बाद सेवा सत्कार के साथ ही द्वाराचार का कार्यक्रम समाप्त होते जयमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ इसी बीच गांव के रहने वाले शंभू पुत्र निरहू, राजन पुत्र शंभू, चिरागन पुत्र शंभू, हरीश चंद्र पुत्र निरहू के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने आकर के बारातियों को मारना पीटना शुरू कर दिया जैसे ही मुझे पता चला मैं गया मना करने तो मुझे भी गाली दिया और मुझे मारा पीटा जिससे मुझे चोटे आ गई गांव वालों की मदद से किसी तरह मामला शांत हुआ प्रार्थी सोनू की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली ने धारा 34, 323, 504, 506, 336 के तहत मुकदमा दर्ज किया