साइबर क्राइम पुलिस ने 6 पीड़ितों के खाते में कराई धनराशि वापस
उन पीड़ितों के खाते से कर लिया गया था कुल 1,35,734 रुपए स्थानांतरित
ज्ञानपुर,भदोही। जनपद में हो रहे साइबर अपराध की रोकथाम के लिए एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना को निर्देशित किया गया है। किसी पीड़ित व्यक्ति के साथ हुए धोखाधड़ी या सोशल साइट के दुरुपयोग पर त्वरित कार्रवाई की जाए।
इस दौरान आदर्श केसरी निवासी थाना ऊंज, अंजली पांडेय निवासी गीर्दबडागांव थाना औराई, अमृतलाल निवासी अमिलौरी कोतवाली भदोही, प्रशांत तिवारी निवासी मूलापुर थाना गोपीगंज, मनोज कुमार निवासी थाना ज्ञानपुर, रामश्रगार दुबे निवासी बढौना थाना औराई के बैंक खातों से फ्राड के संबंध में साइबर हेल्प लाइन नं.1930 एवं जनसुनावई के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिए गए थे। साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा उक्त प्रार्थना पत्रों का अवलोकन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित शाखा प्रबंधक से संपर्क कर बैंक खातों के निकासी पर रोक लगवाई। शाखा प्रबंधक एवं एवं खाताधारक से संपर्क स्थापित कर उक्त धनराशि पीड़ितों के बैंक खातों में क्रमशः
41,234 रुपए, 15,000 रुपए, 10,000 रुपए व 10,000 रुपए सहित छः व्यक्तियों के बैंक खातों से
स्थानांतरित धनराशि कुल 1,35,734 रुपए को वापस कराया। पीड़ितों द्वारा अपने खाते से गई धनराशि को वापस पाकर एसपी व साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
चित्र परिचय: