Azamgarh news:मंच पर होगा कलाकारों का राजआजमगढ़ में आजमगढ़ महोत्सव का हुआआगाज आज तैयारियां हुइ पूरी अब कम होगी दर्शकों और कलाकारों की दूरी

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ स्थापना दिवस पर आज 18 सितंबर से शुरू हो रहे आज़मगढ़ महोत्सव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। महोत्सव के नोडल जिले के एडीएम फाइनेंस आजाद भगत सिंह ने बताया कि जिले में उत्सव का माहौल है। नगर का सुंदरीकरण,चौराहों के श्रिंगार सहित जगह जगह बड़ी बड़ी होर्डिंग्स लगवाई जा गई हैं,उद्घाटन के दिन आज 18 सितम्बर को लोक गीत, लोक नृत्य और आतिशबाजी होगी। मैथिली ठाकुर और राजस्थानी लोक गायक जस्सु खान अपनी प्रस्तुति देंगे(Preparations for the Azamgarh Festival, which starts on September 18, have been completed. ADM Finance Azad Bhagat Singh, nodal for the festival, said that the district is in a festive atmosphere. Beautification of the city, adornment of the intersections, including large hoardings have been put up in places, the inauguration day today, September 18, folk songs, folk dances and fireworks will be. Maithili Thakur and Rajasthani folk singer Jassu Khan will perform)महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी सितारों का जनपद आगमन होगा। महोत्सव में 18 सितंबर को लोक गीत,लोक नृत्य और आतिशबाजी होगी,जिसमें ब्रज की होली केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। इसके अलावा मैथिली ठाकुर और राजस्थानी लोक गायक जस्सु खान अपनी प्रस्तुति देंगे।जिले में 19 सितंबर को कॉमेडी नाइट में विश्वास चौहान,रजत सूद और तनु श्रीवास्तव लोगों को हंसाएंगे, 20 सितंबर को कवि सम्मेलन में पद्मश्री सुनील जोगी, विष्णु सक्सेना,अंकिंता सिंह,अमन अक्षर, अभय निर्भिक,विकास भोकाल, डा. मंजीत सिंह, विनीत चौहान और शशिकांत यादव रचनाएं पेश करेंगे। 21 सितंबर को चंदन दास और दानिश साबरी कव्वाली सुनाएंगे। 22 सितंबर को बॉलीवुड वैलेनाइट का आयोजन होगा। जिसमें कुमकुम आदर्श और रिचा शर्मा अपने सुरों का जादू बिखेरेंगी। 23 को बैंड व डांस नाइट में श्रेय खन्ना और पीयूष मिश्रा प्रस्तुति देंगे। 24 सितंबर का अंतिम दिन भोजपुरी कलाकारों के साथ ही लेजर और आतिशबाजी शो के नाम होगा। जिसमें मनोज तिवारी, कल्पना पटवारी, मनोहर सिंह और अल्का पहाड़िया की प्रस्तुतियां होंगी,आजमगढ़ महोत्सव के दौरान हरिऔध कला केंद्र में विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं के कलाकारों और प्रतिभागियों के बीच महासंग्राम का आयोजन होगा। इसमें चयनित टीमें 18 से 24 सितंबर तक मुंख्य मंच पर प्रतिभाग करेंगी। इस दौरान प्रशासन की ओर से 200 रुपये और 500 रुपये के लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया है। जिसमें 200 रुपये के कूपन का लकी ड्रा प्रतिदिन शाम सात बजे किया जाएगा।महोत्सव में विभिन्न स्थानों पर 20 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिसमें फैशन शो, नौका दौड़, मिनी मैराथन, स्केट्स, ट्राई साइकिल दौड़, रिक्शा दौड़, प्रदर्शनियां,फोटोग्राफी, डाग शो, शाक भाजी शो, हेल्दी बेबी शो, बाडी बिल्डिंग शो, रंगोली, मेंहदी, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button