आजमगढ़ में अवैध कट्टा कारतूस के साथ एक चोर गिरफ्तार,भेजा गया जेल
रिपोर्ट:राहुल पांडे
गंभीरपुर आजमगढ़।पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा चलाए जा रहे अभियान वांछित वारंटी की गिरफ्तारी तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के तहत थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य के नेतृत्व मे उ.नि. अरूण कुमार तिवारी मय हमराह के शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे क्षेत्र मे मौजूद थे उसी समय मुखविर से सूचना मिली की एक चोर नाजायज असलहा लिये रानीपुर रजमो हाइवे पुलिया के नीचे खड़ा है यदि जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है मुखविर की सूचना पर तत्काल मय हमराह के रानीपुर रजमो पुलिया हाइवे के नजदीक पहुचे कि पुलिस वालो को देखकर रानीपुर रजमो पुलिया हाईवे के नीचे खड़ा एक व्यक्ति तेज कदमो से भागने लगा जिसको पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकडे गए व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सोनू पुत्र रामचरन निवासी ठोठिया थाना मेहनगर आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष बताया तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा वह 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अमित को आवश्यक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया गया।