चंद्र नववर्ष की पूर्वसंध्या पर चीन में लगभग 20 करोड़ लोग यात्रा पर हैं

[ad_1]

बीजिंग, 28 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी वसंत त्योहार ट्रेवल रश का 15वां दिन (चंद्र नववर्ष की पूर्वसंध्या) मंगलवार को रहा।

चीन के पूरे क्षेत्रों में लोगों का कुल अंतर-क्षेत्रीय प्रवाह 194.13 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है। उनमें से रेल यात्रियों की संख्या 7.8 मिलियन तक पहुंची।

राजमार्गों पर चलने वाले कारों में यात्रियों की संख्या 183.8 मिलियन रही, जबकि जलमार्ग द्वारा यात्रा करने वाले लोगों की संख्या 6 लाख 50 हजार और नागरिक विमानन यात्रियों की संख्या 18 लाख 80 हजार तक पहुंची।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button