Azamgarh news:बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव की पांच मामलों में हुई पेशी
रिर्पोट: मोहम्मद राजिक शेख
आजमगढ़:बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव की शुक्रवार को आचार संहिता समेत कुल पांच मामलों में वीसी के माध्यम से पेशी थी। अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते एमपी- एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में कार्रवाई नहीं हो सकी है। न्यायाधीश ने दो मामलों में 19 अक्टूबर व तीन मामलों में 20 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है,विधायक रमाकांत यादव की शुक्रवार को पेशी थी। जिसमें पवई के आचार संहिता से संबंधित दो अलग-अलग मामले थे। वहीं फूलपुर के अंबारी चौक पर तीन फरवरी 2006 को किए गए चक्का जाम किए जाने और दीदारगंज के खेतासराय में चक्का जाम किए जाने एवं जहानागंज थाना क्षेत्र के चकवल में ईवीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ के मामले में सुनवाई होनी थी,शुक्रवार को ग्रामीण न्यायालय व अधिवक्ता प्रोटेन्शन बिल के विरोध में न्यायिक कार्य के बहिष्कार के चलते कार्रवाई नहीं हो सकी। एमपी-एमएलए कोर्ट अशोक कुमार सिंह की अदालत ने पवई के दो मामलों में 19 अक्टूबर व फूलपुर व दीदारगंज और जहानागंज के घटना के मामले में 20 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की है,