Azamgarh :पशुओं को पिकअप पर लादते हुए पशु तस्कर पुलिस को देखते ही हुवे फरार
पशुओं को पिकअप पर लादते हुए पशु तस्कर पुलिस को देखते ही हुवे फरार
रिपोर्टर सुमित उपाध्याय
अहरौला। आजमगढ़
पशु तस्करों के हौसला बुलंद शासनादेश का उल्लंघन करते हुए आज भी खुलेआम पशुओं की तस्करी बड़े पैमाने पर पशु तस्कर कर रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अहरौला अंतर्गत पश्चिम पट्टी महोलिया गांव के पास सड़क के किनारे गोवंश तस्कर पिकअप पर पशु लाद रहे थे की तभी अचानक गस्त मारते हुवे थाना अध्यक्ष अहरौला मनीष पाल हमराही सिपाहियों के साथ 21 वा 22 की रात गस्त करते हुए वहां पहुंचे पुलिस की गाड़ी देखकर पशु तस्कर फरार हो गए जिसके बाद थाना अध्यक्ष अहरौला मनीष पाल पिकअप को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आए और पशुओं को निराश्रित गोवंश आश्रम कोटवा जलालपुर भेज दिया जिसमें पांच बछड़े एक गाय थी । अभी तक इस तस्करी में किसी का नाम सामने नहीं आया था ।