Azamgarh :मंदिर से चोरी हुए सामान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार एक बालअपचारी पुलिस अभिरक्षा में

मंदिर से चोरी हुए सामान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार एक बालअपचारी पुलिस अभिरक्षा में

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दीदारगंज थाना अंतर्गत पुष्प नगर निवासी तिलकधारी राजभर पुत्र स्वर्गीय हुबई राजभर ने दिनांक 19. 8.2024 को थाने पर लिखित तहरीर दिया, आरती स्टैंड, जलाभिषेक बर्तन, नाग देवता की पांच मुंह वाली तांबे की मूर्ति, 2 घंटे घड़ियाल तथा बैटरी मशीन साउंड पीतल के 5लोटे के साथ ही अन्य सामान चोर चुरा ले गये l प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 218/24 धारा 305 बीएन एस दर्ज कर लिया l
आज दिनांक 11. 01.2025 को उप निरीक्षक अवधेश कुमार हमराहियों के साथ अभियुक्त भोनू पुत्र शंकर ग्राम यारीपुर गद्दोपुर थाना दीदारगंज को एक बाल अपचारी को चोरी के समान एक अदद इनवर्टर एक अदद बैटरी 2 घंटा के साथ चरौवां तिराहा विद्युत फीडर केंद्र के सामने से समय 7:30 बजे पकड़ा गया और चालान माननीय न्यायालय किया गया l

Related Articles

Back to top button