दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण वितरण शिविर का हुआ आयोजन।

 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

 

देवरिया। ब्लॉक संसाधन केंद्र औरा चौरी पर दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव ने सरस्वती और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

मुख्य अतिथि डॉक्टर शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार दिव्यांग बच्चों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जनपद स्तर पर किसी भी समस्या के समाधान के लिए विधायक निधि से सहयोग का आश्वासन दिया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विभाग दिव्यांग बच्चों की सर्वांगीण उन्नति के लिए हरसंभव प्रयासरत है। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ज्ञानेंद्र सिंह ने दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं और उपकरणों की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत मंचासीन अतिथियों ने 156 दिव्यांग छात्रों को विभिन्न उपकरण वितरित किए। वितरित उपकरणों में 11 ट्राई साइकिल, 14 व्हील चेयर, 19 कैलीपर, 12 रोलेटर, 40 वॉकिंग स्टिक, 10 सीपी चेयर, 5 ब्रेल किट, 23 एमआर किट और 22 श्रवण यंत्र शामिल थे।

कंपोजिट विद्यालय अवरा और स्वामी विवेकानंद विद्यालय की दिव्यांग छात्राओं ने सरस्वती वंदना और झांकी प्रस्तुत की। कंपोजिट विद्यालय सहवा के छात्र सुधीर सिंह ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी जय राम पाल, और जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ज्ञानेंद्र सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विशेष शिक्षिकाओं रीना सिंह, रेनू पांडे, और सुषमा राय ने मंचासीन अतिथियों का बैज अलंकरण कर उनका स्वागत किया।

खंड शिक्षा अधिकारी जय राम पाल ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए आगंतुकों, छात्रों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को विशेष सहयोग और शिक्षा के अवसर देकर उन्हें जीवन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।

इस कार्यक्रम में एलिम्को संस्था से पिंटू कुमार, अरविंद पाल और विकास कुमार उपस्थित रहे। संचालन विशेष प्रशिक्षक राजाराम दूबे ने किया। कार्यक्रम में जयप्रकाश मणि त्रिपाठी, मनोज श्रीवास्तव, संगीता गुप्ता, संदीप, अमित सिंह, नीलम भारती, देव प्रकाश शर्मा, बृजेश मणि, सत्य प्रकाश सिंह, विनय कुमार, रविभूषण, पंकज और धर्मेंद्र समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button