आजमगढ़:चंद्रभानू इंटर कालेज के प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई देवारांचल विकाश पुरुष शेषनाथ सिंह की तीसरी पुण्यतिथि
Azamgarh: The third death anniversary of Devaranchal Vikas Purush Sheshnath Singh was celebrated with great pomp at the premises of Chandrabhanu Inter College
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:देवरांचल के बच्चियों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध कराया।
देवांराचल में शिक्षा की अलख जगाने वाले पूर्व प्रधानाचार्य सेवानिवृत्ति मोतीलाल नेहरू स्मारक इंटर कालेज रामनगर बैजाबारी आजमगढ़ की व चंद्रभानु इंटर कॉलेज मसूरियापुर नैनिजोर आजमगढ़ व चंद्रभानु महिला पीजी कॉलेज मसूरियापुर नैनिजोर आजमगढ़ के संस्थापक व मैनेजर की विद्यालय प्रांगण में 31/5 2024 को तीसरी पुण्यतिथि में उनके समर्थकों उनके अनुयायियों व उनके मानने वालों ने इस कार्यक्रम में पर चढ़कर हिस्सा लिया और स्वर्गीय शेषनाथ सिंह के मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इसी के साथ-साथ स्वर्गीय शेषनाथ सिंह के पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था ।वहीं पर इस कार्यक्रम के आयोजक सहायक अध्यापक व चंद्रभानु इंटर कॉलेज मसूरियापुर नैनिजोर आजमगढ़ चंद्रभानु महिला पीजी कॉलेज मसूरियापुर नैनिजोर के संरक्षक श्री बृजेश कुमार सिंह द्वारा आए हुए अतिथियों का जहां आभार प्रकट किया गया।तो वहीं पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों ने स्वर्गीय शेषनाथ सिंह के व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त करते हुए लोगों ने कहा कि शिक्षा की अलख जगाने वाले इस देवरांचल के नायक शेषनाथ सिंह की कमी हम लोगों को बहुत ही महसूस होती है।
फिर भी उनके बताए हुए रास्ते पर हम लोग चलने का प्रयास करते हैं और जो उन्होंने देवांचल के लिए शिक्षा की अलख जगाइ है वह क्षेत्र के लिए सराहनीय है। देवरांचल के दर्जनों गांव के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ है।