स्वच्छ भारत मिशन सर्वेक्षण के तहत स्थानीय निकाय निदेशक ने किया बरहज नगर का निरीक्षण।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। स्वच्छ भारत मिशन सर्वेक्षण के तहत स्थानीय निकाय के निर्देशक असलम अंसारी द्वारा नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के गौशाला ,नगर के सार्वजनिक शौचालय, तथा एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया, तथा उनके द्वारा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया । गौशाला में गाय के गोबर से बनाए जाने वाले पेट के , प्रोजेक्ट की सराहना किया तथा पेट प्लांट में महिलाएं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना किया उक्त स्थलों की सफाई की प्रशंसा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मध्य नजर रखते हुए अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने वेस्ट टू कंपोस्ट प्लांट सही करने का आदेश दिए ताकि नगर पालिका परिषद गौरा बरहज स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अच्छे अंक ला सके और गार्बेज फ्री सिटी के रैंकिंग में नगर पालिका परिषद गौरा बरहज 3 स्टार ला सके गौशाला में बने कंपोस्ट पित के ऊपर तीन सेट लगाने के लिए निर्देशित किया गया पूरा कचरा प्रबंधन है सुख और गीला कचरा अलग-अलग संग्रहित करने तथा नियमित रूप से वाहनों द्वारा उठाया जाए हेतु निर्देश दिया गया सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी श्रीमती निरुपमा प्रताप की सराहना , नगर पालिका के स्थान को देखते हुए स्थानीय निकाय निदेशक ने इन सभी कार्यों की सराहना की।