सेंट मैरी कॉन्वेंट पावर्ड बाई मिशन स्कूल कि छात्राएं, अंपायर अवार्ड में चयनित।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया। सेंट मैरी कॉन्वेंट पावर्ड बाय मिशन स्कूल बरहज के कक्षा 8 की छात्रा आस्था सिंह एवं कक्षा 9 की छात्रा अंशु साहनी ने अंपायर अवार्ड में चयनित होकर एक बार फिर सेंट मैरी कॉन्वेंट पावर्ड बाई मिशन स्कूल बरहज का नाम रोशन किया है जिस स्कूल के सम्मान के साथ-साथ परिवार जनों का भी सम्मान वह नाम ऊंचा हुआ है जिसमें छात्रों को सरकार द्वारा 10,000 दस हजार रूपये, की छात्रवृत्ति मिलेगी दूसरी बार सेलेक्ट होने पर ₹1,00000 एक लाख रूपए तक की छात्रवृत्ति मिलेगी । आस्था सिंह एवं अनु साहनी के अवार्ड में चयनित होने पर विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य गोविंद कुशवाहा एवं शिक्षकों ने बधाई दी।